Srisailam Power Station: तेलंगाना विद्युत संयंत्र हादसे में नौ की मौत
Fire in Srisailam Power Station: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में लगी आग में फंसे कर्मचारी, 6 घायलों का इलाज जारी

तेलंगाना की श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग में फंसे नौ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट में गुरुवार रात आग लगी थी। प्लांट में फंसे डेढ़ दर्जन कर्मचारियों में से 10 को सुरक्षित बचा लिया है। शुरुआती रिपोर्ट में आग लगने का कारण शार्टसर्किट माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 10.30 बजे जब आग लगी तो 19 लोग शिफ्ट पर थे। इसमें से 10 लोगों को बाहर निकाला गया था उनमें से छह आग से झुलसे हैं। इनका इलाज जारी है। एक डिवीजन इंजीनियर, चार असिस्टेंट इंजीनियर, दो जूनियर प्लांट अटेंडेंट और दो अन्य लोग अंदर फंसे रह गए थे। इन लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन नौ लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
Fire at the Srisailam hydroelectric plant is deeply unfortunate. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2020
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा है कि श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में आग लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।