EVM में कुछ गड़बड़ तो जरूर है, बैलेट पेपर पर चुनाव होना चाहिए: BSP सुप्रीमो मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं, इस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए ईवीएम को कठघरे में खड़ा किया।

Updated: Jan 15, 2023, 08:17 AM IST

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस के संबोधित करते हुए ईवीएम को कठघरे में खड़ा किया। मायावती ने कहा कि ईवीएम में कुछ न कुछ गड़बड़ी तो जरूर है।

मायावती ने कहा, 'देश में ईवीएम को लेकर जनता के मन में आशंकाएं हैं। इसे दूर करने के लिए बेहतर होगा की आगे से चुनाव बैलेट पेपर पर कराए जाएं। इस बार के यूपी चुनाव में जिस जगह पर दलितों का वोट है, उन्होंने बसपा को वोट दिया। मगर जब मशीन निकली तो वोट कहीं और का निकल आया। इसलिए ईवीएम को लेकर लोगों के मन में कई आशंकाएं है।बीएसपी का जनाधार कम नहीं हो रहा है, ईवीएम में ही कुछ गड़बड़ी है।'

मायावती ने आगे कहा, 'जबसे बीएसपी बनी है उसके बाद जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक बसपा का न वोट प्रतिशत कम हुआ और न ही जनाधार कम हुआ। मगर जब से ईवीएम से मतदान शुरू हुए तभी से संख्या प्रभावित होने लगी। कुछ न कुछ गड़बड़ तो जरूर है। जहां से यह ईवीएम का सिस्टम शुरू हुआ था वहां भी इसे खत्म कर दिया गया है। यह सिर्फ मशीनों का कमाल है।'

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की मीटिंग से पहले विपक्ष लामबंद, इवीएम के बाद आरवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल

मायावती ने आगामी चुनावों को लेकर कहा, '2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत जहां भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होने हैं, वहां बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बसपा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।' मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'यूपी में कानून व्यवस्था की आड़ में घिनौनी राजनीति की जा रही है। जांच एजेंसी का भी गलत उपयोग किया जा रहा है।'

इस दौरान मायावती ने अपने समर्थकों से कहा, 'उपेक्षित वर्ग के लोगों को बसपा को सत्ता में जरूर लाना होगा। तभी बाबा साहब के दिए हुए कानूनों का लाभ मिल सकता है और लोग अपने आत्म-सम्मान के साथ जिंदगी जी सकते हैं। अगर यह ऐसा करते हैं तो यह मेरे लिए जन्मदिन पर सबसे अहम तोहफा होगा, इससे ज्यादा मुझे आपसे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। एससी-एसटी-ओबीसी और मुस्लिम समाज के भाईचारे के गठजोड़ के बल पर हम चुनाव जीतेंगे।'

ईवीएम को लेकर मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज कांग्रेस के नेतृत्व में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां बैठक कर रही है। वहीं कल चुनाव आयोग ने RVM का डेमो देने के लिए सभी दलों न को आमंत्रित किया है। RVM व्यवस्था लाने से पहले विपक्ष चुनाव आयोग से ईवीएम की विश्वसनीयता साबित करने की मांग कर रही है।