दो डॉक्टर पॉजिटिव, अस्पताल सील
ग्रीन श्रेणी के अस्पताल में शामिल प्रायवेट अस्पताल में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इंदौर में सोमवार को 43 नए कोराना पॉजिटिव केस मिले। इन सबको मिला कर अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1611 हो गई है। सोमवार को राजवाड़ा के पास स्थित अर्पण नर्सिंग होम के दो डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
Click फीलगुड से नहीं जाएगा कोरोना
इस अस्पताल को ग्रीन श्रेणी के अस्पताल में शामिल किया गया था। दोनों डॉक्टर अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे इसलिए इस अस्पताल को सील किया गया। अर्पण नर्सिंग होम में भर्ती और उपचार के लिए आने वाले मरीजों उनके परिजनों और अस्पताल के स्टाफ की जांच होगी। अस्पताल में भर्ती मरीजो को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
कोरोना महामारी की वजह से इंदौर को पूरी तरह से सील कर दिया गया। मगर यहां डॉक्टरों में तेजी से संक्रमण फैला है। इंदौर में 9 अप्रैल को डॉ. शत्रुधन पंजवानी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। उनका उपचार पहले गोकुलदास में चल रहा था। उसके बाद सीएचएल और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था। प्रदेश में पहली बार किसी डॉक्टर की मौत कोरोना की वजह से हुई है।