कोरोना : देश में 23 हजार से ज्‍यादा संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23,000 के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है।

Publish: Apr 25, 2020, 12:34 AM IST

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23,000 के पास पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश भर में अब तक संक्रमण से 718 लोगों की मौत हुई है।

गुरुवार को महाराष्ट्र में 778 मामले सामने आए। ये अब तक देश भर में एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी संक्रमितों की संख्या है। राज्य में कुल 6,427 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। राज्य में आंकड़ों में नजर डाले तो पता चलता है कि बीते एक हफ्ते में यहां संक्रमितों को संख्या लगभग तीन गुना बढ़ी है। बीते हफ्ते 16 अप्रैल को यहां लगभग तीन हजार लोग कोरोना पॉजिटिव थे। राज्य में अब तक 284 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक प्रभावित राज्य गुजरात है जिसके बाद दिल्ली और राजस्थान का नंबर आता है। गुजरात में 2624, दिल्ली में 2376, राजस्थान में 1901, मध्य प्रदेश में 1687 , तमिलनाडु में 1683, उत्तर प्रदेश में 1510 तेलंगाना में 970, आंध्र प्रदेश में 893 और केरल में 447 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुजरात में 112 और दिल्ली में 50 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

महाराष्ट्र के मंत्री कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल थे, जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं। इसके बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ खुद भी क्वारैंटाइन हो गए थे।