MP : मुरैना में वरमाला की जगह मास्क पहनाकर हुई शादी

Wedding in Coronavirus india : इस अनोखी शादी में बारात में दूल्हे के अलावा तीन लोग हुए शामिल। एक कार से आई बारात ।

Publish: Jun 16, 2020, 10:57 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना ने शादी-विवाह के स्वरूप को बदल दिया है। संकट के इस दौर में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक अनोखी शादी हुई है जिसमें इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर लगाने का संदेश दिया गया। रविवार को हुई इस अनोखी शादी में पारंपरिक तौर तरीकों में  बड़ी तब्दीली देखी गयी है। इस विवाह में दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला के जगह एक दूसरे को जहां मास्क पहनाया वहीं हल्दी-चंदन का स्थान सैनिटाइजर ने ले लिया। सोशल मीडिया पर लोग इस अनोखी शादी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना निवासी विवेक जैन बेंगलुरु में काम करते हैं। अपनी शादी के लिए वे पहले बेंगलुरु से हरियाणा के रोहतक मेें अपने बड़े भाई के घर गए। उसके बाद बारात के रूप में विेवक जैन अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजे को लेकर कार से मुरैना पहुंचे। इस तरह इस अनोखी शादी में बारात मात्र एक कार से दुल्हन के घर आई जिसमें दूल्हे के अलावा तीन लोग और थे। विवाह स्थल पर दुल्हन पक्ष से लगभग 25 लोग शामिल हुए थे।

विवाह में घोड़ा-गाड़ी या बैंड बाजा भी नहीं था। इस दौरान साधारण तरीके से पहले दूल्हा-दुल्हन को सैनिटाइज कर स्टेज पर भेजा गया जहां एक दूसरे को मास्क पहना कर दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। दूल्हे के बड़े भाई ने हम समवेत को बताया कि कोरोना के नियम का पालन करते हुए हमारे वृद्ध पिता व अन्य परिजन इस विवाह समारोह में शामिल नहीं हो सके। हमने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस विवाह समारोह का आयोजन किया है।

इस अनूठी शादी के बारे में सुनकर लोग आश्चर्यचकित हैं कि लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर होने वाली शादियां मात्र कुछ हजार रुपयों के खर्च में भी की जा सकती है। महामारी के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए लोगों का मानना है कि 80 के दशक तक होने वाली शादियों का तरीका ही लोग अब 21वीं सदी में अपनाने लगेंगे।