Sushant Singh : सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते जाते..

सुशात सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

Publish: Jun 15, 2020, 09:08 PM IST

यूँ ही मर मर के जिएँ वक़्त गुज़ारे जाएँ,

ज़िंदगी हम तिरे हाथों से न मारे जाएँ 
अब ज़मीं पर कोई गौतम न मोहम्मद न मसीह, 
आसमानों से नए लोग उतारे जाएँ 
वो जो मौजूद नहीं उस की मदद चाहते हैं, वो जो सुनता ही नहीं उस को पुकारे जाएँ 
हम कि नादान जुआरी हैं सभी जानते हैं, दिल की बाज़ी हो तो जी जान से हारे जाएँ... ~ अहमद फ़राज़ 

मशहूर शायर अहमद फराज़ की लाइनों में ना जाने कौन सा सुकून ढ़ूंढ रहे थे, जब सुशांत सिंह.. जब उन्होंने एक साल पहले ये पोस्ट लिखी थी। फराज़ की पहचान पाकिस्तान के सत्ता विरोधी शायर के रूप में रही और उनकी शायरी के खिलाफ उन्हें ज़ियाउल हक की सरकार की तानाशाही भी झेलनी पड़ी। उन्हें जेल भी जाना पड़ा और अपने देश से दूर रहने का दंश भी।

सुशांत सिंह जब फराज़ को याद करते हैं तो शायद उनके भीतर भी एक सुकोमल हृदय और एक सत्ता विरोधी विचार का द्दंद्व दिखता है। उनकी इंस्टाग्राम पर लिखी गई बातें , उनकी कविताएं और उनके बारे में दोस्तों, परिचितों के विचार ऐसा ही कुछ तस्दीक करते हैं। लेकिन समाज को सपने बेचने वाला संसार खुद में कितना खोखला है ये तब पचा चलता है जब उसे छोड़कर जानेवालों के किस्से सामने आते हैं। सुशांत की जिंदादिली के अनेक किस्से हैं, जिसे लोग शेयर कर रहे हैं।

बहरहाल ऐसे तमाम सिलसिले तोड़कर सुशांत सबको छोड़कल चले गए। जाने से पहले दोस्तो को बुलाया, पार्टी की और सुबह अपनी अनंत यात्रा पर निकल गए। पूरा बॉलिवुड स्तब्ध रह गया क्योंकि सभी मानते थे कि वो एक ऐसा सितारा था, जो अपनी मेहनत से जगह बना रहा था। 

आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार है। रविवार तक यह खबर थी कि सुशांत के पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जाएगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन सुशांत के पिता और बहन के देर रात मुंबई पहुंचने के बाद वहीं उनके अंतिम संस्कार की खबरें हैं।।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सुशांत की अंतिम यात्रा में ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। परिवार के सदस्य और कुछ करीबी ही सुशांत के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। रविवार को सुशांत सिंह राजपूत अपने लिविंग रूम में मृत पाए गए थे। रविवार दोपहर सुशांत ने नाश्ते के लिए दरवाज़ा नहीं खोला। दरवाज़े को जब तोड़ा गया तो सुशांत कमरे में छत की सीलिंग पर झूलते पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुशांत के कमरे की तलाशी ली तब पुलिस को उनके कमरे से डिप्रेशन की दवाईयां और कुछ काग़ज़ात मिले। बताया जा रहा है कि सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। जिसके बाद डिप्रेशन से हार कर आखिरकार सुशांत ने आत्महत्या कर ली। हालांकि सुशांत के कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। इसलिए अब तक सुशांत के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आखिरी पोस्ट में मां को किया था याद 
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां को याद किया था। 3 जून को सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मां की तस्वीर के साथ उनके द्वारा लिखी गई कविता पोस्ट की थी। सुशांत अपनी मां के बहुत करीब थे। उनकी मां का निधन 2002 में ब्रेन हैमरेज के कारण हो गया था। जिसमें उन्होंने लिखा था

Blurred past evaporating from teardrops
Unending dreams carving an arc of smile
And a fleeting life,
negotiating between the two...
#माँ ❤️