MP Tourism : 88 दिन बाद खुले टाइगर पार्क

MP Monsoon : मॉनसून की दस्तक के साथ खुले नेशनल पार्क

Publish: Jun 16, 2020, 05:57 AM IST

Courtesy: MP Tourism
Courtesy: MP Tourism

लगभग 3 महीने की बंदी के बाद मध्य प्रदेश में 15 जून से नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग इसके लिए एक हैशटैग कैंपेन भी चला रहा है। "इंतज़ार आपका" नाम से। टूरिज्म विभाग के ट्वीट में ये बताया गया है कि "अगर आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क आएं। यहां पर ना कोई प्रदूषण है और ना ही किसी तरह का खतरा।"

 Plan a trip to Bandhavgarh National Park & spend quality time with your family amidst safety measures & unadulterated environment. While you pack your bags until then Hamein Rahega #IntezaarAapka

इधर सरकार के नेशनल पार्कों को खोलने के साथ ही कान्हा नेशनल पार्क में 100 से ज़्यादा सैलानी सैर-सपाटे के लिए पहुंचे। लॉकडाउन की वजह से एक लंबे अरसे तक बंद सफारी में अब रौनक लौट आई है। लेकिन कोरोना का भय भी चौतरफा व्याप्त है।टूरिज्म विभाग का कहना है कि उन्होंने सैनिटाइजेशन के साथ साथ पर्यटकों की सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए हैं। 

कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने बताया कि कोरोना को देखते हुए मुक्की गेट पर जंगल सफारी के लिए वाहनों को सैनिटाइज किया गया है। और पर्यटकों को स्वास्थ परीक्षण के बाद ही एंट्री मिल रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कान्हा नेशनल पार्क में सोशल डिस्टेंस  का पालन जंगल सफारी के दौरान भी किया जा रहा है। यहां पहले की तुलना में सीटों की संख्या कम कर दी गई है। पर्यटकों को डिस्टेंस के साथ गाड़ी में बैठाया जा रहा है।

लॉकडाउन के कारण करीब 88 दिन से बंद कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों ने पहले दिन जंगल सफारी का खूब लुत्फ लिया। यहां पहुंचे पर्यटकों में बड़ी तादाद दूसरे राज्यों से आए वाइल्ड लाइफ प्रेमियों की तादाद रही। कान्हा टाइगर रिजर्व 18 मार्च से सैलानियों के लिए बंद था। आज 15 जून के लिए केवल 100 पर्यटकों ने ही यहां बुकिंग करवायी थी। अन्यथा औसतन यहां 600 सैलानी रोज पहुंचते थे।

बदला-बदला दिखा टाइगर सफारी का नजारा

घूमने आए सैलानी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर आए। पर्यटक मास्क, ग्लब्स पहने और सेनेटाइजर लिए दिखाई दिए। कोरोना वायरस के संक्रमण से पर्यटकों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए नेशनल पार्क में खास इंतज़ाम किए गए हैं। केंटर वाहनों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए 18 की जगह अब 12 व्यक्तियों को बैठाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से प्रदेश में आनेवाले सभी तरह के सैलानियों के लिए एक खास कारवां वैन भी तैयार की गई है। इस वैन का प्रति किलोमीटर का किराया ६० रूपये रखा गया है। इसमें टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव जैसे सभी आधुनिक सुविधा के सामान हैं। और आप इसमें अपने पूरे परिवार के साथ सफर कर सकते हैं।