कश्मीर इन दिनों
डल झील के किनारे आसमानी छंटा और सदियों के घाव की दास्तां सुनाते चीड़ और चिनार के दरख़्त
4. परी महल से श्रीनगर नगर किसी जन्नत से कम नहीं दिखता
दारा शिकोह के बनवाए परी महल को देख दूर से रहस्य और रोमांच से भर जाता है इंसान। ज़बरवान पर्वत श्रृंखला के बीचो-बीच पहाड़ काटकर यह महल अध्ययनकर्ताओं के लिए बनवाया गया था। यह सात सीढ़ीदार बागीचा है जो श्रीनगर को अपनी ऊंचाइयों से और भी खूबसूरत बना देता है।