World environment day 2020 : प्रकति के रंग
हम 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। ऐसे में यह तस्वीर हमें प्रकृति के महत्व को दिखलाती है। यह बताती है कि लोक संस्कृति में प्रकृति की पूजा उसे विशिष्टत मानने का जतन है।
1. नर्मदा पूजा में आस्था के रंग
नर्मदा की पूजा करना, नर्मदा परिक्रमा करना जैसे कार्य केवल नर्मदा के प्रति आस्था ही नहीं जताते बल्कि ये प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भाव भी है। नर्मदा की पूजा करने जा रही महिलाओं के इस दृश्य में लोक के रंग भी हैं और प्रकृति की उदारता के प्रति कृतज्ञता भाव भी।