MP by Election: 11 साल बाद कांग्रेस में लौटे बालेंदु शुक्‍ला

MP Politics : कांग्रेस में लौटे बालेंदु शुक्ला ने कहा कि भाजपा उनकी उपेक्षा हो रही थी

Publish: Jun 06, 2020, 02:59 AM IST

ग्वालियर चंबल संभाग के जानेमाने नेता बालेंदु शुक्ला की घर वापसी हो गई है। बालेंदु शुक्ला ने एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, पीसी शर्मा मौजूद थे।

मध्यप्रदेश में जल्द ही 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिनमें से ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 सीटें हैं जिस पर कांग्रेस की नजर है। चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हाल ही में बीजेपी से त्रस्त होकर प्रेमचंद गुड्डू ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। अब बालेंदु शुक्‍ला कांग्रेस में लौटे है। बीजेपी में 11 साल बिताकर कांग्रेस में लौटे बालेंदु शुक्ला का कहना है कि भाजपा में उनकी उपेक्षा हो रही थी। उपचुनाव के दौरान उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि ये पार्टी नेतृत्व का फैसला होगा वह किसी पद की लालसा में कांग्रेस में नहीं लौटे हैं। बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बालेंदु शुक्‍ला ग्वालियर चंबल क्षेत्र के जाने-माने नेता हैं। पहले किसी कारणवश बालेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस छोड़ दी थी अब उनके आने से उपचुनाव पर खासा प्रभाव पड़ेगा। इसी तरह अन्‍य लोग कांग्रेस में आते रहेंगे।

बालेंदु शुक्ला 1980 में पहली बार ग्वालियर के गिर्द से विधायक चुने गये थे। वे विद्याचरण शुक्ल, मोतीलाल वोरा, अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के बालसखा रहे हैं। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज होकर 10 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। तब उन्‍होंने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझसे उम्मीद करते थे कि मैं उन्हें महाराजा की तरह ट्रीट करूं इसलिए मेरा उनसे मन नहीं मिला।