MP BJP: कोरोना काल में मातम के बीच स्वागत पॉलिटिक्स
Coronavirus India : मौत और मनहूसियत के बीच BJP की स्वागत पॉलिटिक्स

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को जबलपुर के दौरे पर थे। कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान न तो बीजेपी कार्यकर्ता मास्क लगाए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कांग्रेस ने इसे भारतीय जनता पार्टी की असंवेदनहीनता करार दिया है।
Click corona काल में CM शिवराज सिंह चौहान के ठहाके
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘एक ओर कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में रोजाना लोगों की मौत हो रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर में हार-फूल पहनकर अपना भव्य स्वागत करवा रहे हैं। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और बीजेपी नेताओं पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस महामारी में हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं, तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अपना स्वागत करवाते हैं। कांग्रेस ने इस संवेदनहीनता को शर्मनाक बताया है। आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वीडी शर्मा पहली बार जबलपुर के दौरे पर थे।
एक और इस कोरोना महामारी में प्रदेश में लोगों की रोज़ जान जा रही है और दूसरी तरफ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज जबलपुर में ख़ुद का हार- फूल से भव्य स्वागत करवा रहे है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 3, 2020
शिवराज जी इस महामारी में हंसी-ठिठोली कर रहे है और ये अपना स्वागत , शर्मनाक...
कहाँ गयी इनकी संवेदनशीलता ? pic.twitter.com/DOKm1kBtSv