Corona काल में CM शिवराज सिंह चौहान के ठहाके
BJP की corona politics पर विपक्ष ने कहा प्रदेश के किसान व मजदूर परेशान हैं पर सीएम चौहान कपिल शर्मा जैसी कॉमेडी कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे भाषण देने के दौरान जोर-जोर से ठहाके लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रदेश बीजेपी कार्यालय का है जब शिवराज 29 मई यानी शुक्रवार को पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे। इस वीडियो के आने के बाद विपक्ष ने सीएम पर चौतरफा हमला बोला है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम पर लाशों के ढेर पर ठहाके लगाने का आरोप लगाया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश के किसान व मजदूर परेशान हैं पर सीएम कपिल शर्मा जैसी कॉमेडी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी का कार्यक्रम था जिसमें मुख्यमंत्री भी आए थे। इसके बाद इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान सीएम ने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए जमकर ठहाके लगाए। उनके संबोधन के दौरान हॉल में कई नेता बैठे हुए हैं जिसमें सोशल डिस्टेनसिंग के निर्देशों पर भी ध्यान नहीं दिया गया है। हाल के दिनों में बीजेपी ऑफिस में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाने की कई खबरें आई हैं फिर भी प्रदेश बीजेपी कार्यलय इससे सबक लेता नहीं दिख रहा है।
https://t.co/O7DNmaSTLf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 30, 2020
किसान परेशान मज़दूर परेशान छोटा छोटा दुकानदार व्यापारी परेशान और शिवराज जी कपिल शर्मा जी जैसी कॉमेडी कर रहे हैं। वे अकेले नहीं हैं। यह विडियो भाजपा के प्रदेश कार्यालय का है। भाजपा के नेता कार्यकर्ता मंत्री व मुख्य मंत्री मस्त जनता त्रस्त। हे प्रभु!!
मुख्यमंत्री मस्त, जनता त्रस्त
इस वीडियो के आने पर विपक्षी नेता शिवराज सिंह चौहान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले पर कहा है कि मुख्यमंत्री मस्त, जनता त्रस्त। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'किसान परेशान मज़दूर परेशान छोटा छोटा दुकानदार व्यापारी परेशान और शिवराज जी कपिल शर्मा जी जैसी कॉमेडी कर रहे हैं। वे अकेले नहीं हैं। यह वीडियो भाजपा के प्रदेश कार्यालय का है। भाजपा के नेता कार्यकर्ता मंत्री व मुख्य मंत्री मस्त जनता त्रस्त। हे प्रभु!!'
लाशों के ढेर पर ठहाके लगाना और दुःखी व डरी जनता के दर्द पर जश्न मनाना कोई शिवराज जी से सीखे..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 30, 2020
- ये उस मप्र के मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी दल के ठहाके हैं - जहाँ 7645 संक्रमित, 334 मौतें, 100 मज़दूरों की मौत, सभी ज़िले संक्रमित, पुलिस-डॉक्टर की मौत, हर तरफ़ लाश और शोक है। pic.twitter.com/KC2o0n3Bwt
जनता के दर्द पर जश्न मनाना कोई इनसे सीखे
मामले पर ट्वीट करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम पर जनता के दर्द पर जश्न मनाने का आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'लाशों के ढ़ेर पर ठहाके लगाना और दुःखी व डरी जनता के दर्द पर जश्न मनाना कोई शिवराज जी से सीखे..। ये उस मप्र के मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी दल के ठहाके हैं - जहाँ 7645 संक्रमित, 334 मौतें, 100 मज़दूरों की मौत, सभी ज़िले संक्रमित, पुलिस-डॉक्टर की मौत, हर तरफ़ लाश और शोक है।' वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कोरोना काल के बारे में सीएम का ऐसा ओछा मजाक। बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है। प्रदेश के मुखिया का यह आचरण बेहद असहनीय है। बेबस समय में जनता का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।'
क्या यह मई २९ २०२० का विडीओ है। भाजपा कार्यालय में मुख्य मंत्री जी ऐसा ओछा मज़ाक़ कोरोना काल के बारे में करते हुए। बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है। प्रदेश के मुखिया का यह आचरण असहनीय।@ChouhanShivraj बेबस समय में जनता का मज़ाक़ नहीं उड़ाना चाहिए। pic.twitter.com/o73jp63b6h
— Vivek Tankha (@VTankha) May 30, 2020