Sagar : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरोध में गायब हुए बीजेपी नेता

उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में पूर्व विधायक सहित भाजपा के कई स्थानीय नेता शामिल नहीं हुए

Publish: Jun 13, 2020, 07:02 AM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में गए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया समर्थक नेताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष गहरा रहा है। संचालन समिति और प्रबंध समितियों के घोषणा होने के बाद बीजेपी के इन नए नेताओं का विरोध और बढ़ गया है। सागर में भी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बीजेपी के अंदर भारी विरोध हो रहा है। जिले में उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित एक बैठक में बीजेपी के कई स्थानीय नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया जिनमें पूर्व विधायक भी शामिल हैं।

दरअसल, सागर में गुरुवार को उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें हाल में कांग्रेस से बीजेपी में गए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ असंतोष उभर कर सामने आया है। इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक राजपूत की वजह से बीजेपी के कई नेता शामिल नहीं हुए। इन नेताओं में मुख्य रूप से सुरखी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पारुल साहू समेत पूर्व प्रत्याशी सुधीर यादव व राजेन्द्र यादव शामिल हैं।

हालांकि पार्टी में उपजे इस असंतोष को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के बड़े नेता गुरुवार से लगातार बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के मान-मनौअल में जुटे हुए हैं। बता दें कि इसके पहले ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर में भी सिंधिया समर्थक नेताओं के खिलाफ नाराजगी और असंतोष की खबरें आई थी जिसके बाद प्रेमचंद गुड्डू जैसे दिग्गज नेताओं ने बीजेपी से किनारा किया है।