राजस्‍थान में हॉर्स ट्रेडिंग : कांग्रेस विधायकों की बैठक आज

Rajya sabha Elections : मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट आज दोपहर मीडिया से चर्चा कर इस मामले में खुलास करेंगे।

Publish: Jun 12, 2020, 04:41 AM IST

Photo courtesy : EconomicTimes
Photo courtesy : EconomicTimes

राज्यसभा चुनाव के पहले राजस्थान कांग्रेस ने बीजेपी पर निर्वाचित विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  मीडिया से कहा था कि बीजेपी नेता कांग्रेसी विधायकों को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं लेकिन हमारे एक भी विधायक टूटने वाले नहीं हैं। उनका दावा है कि बीएसपी के 6 और 13 निर्दलीय भी कांग्रेस के साथ हैं। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार शाम को अपने समर्थक विधायकों से मिलने होटल पहुंचे और कुछ देर बाद विधायकों के साथ मीटिंग से पहले ही निकल गए। मीटिंग गुरुवार रात को होनी थी लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया। बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल होटल पहुंचे और खाना खाने के बाद विधायकों से बातचीत की। आज दोपहर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से चर्चा कर इस मामले में खुलास करेंगे।

मध्यप्रदेश और गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों को खरीदने के आरोप लग रहे हैं। प्रदेश में 19 जून को तीन सीटों के लिए होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचलें बढ़ गयी हैं। विधायको का हॉर्स ट्रेडिंग न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें जयपुर स्थित शिव विलास होटल में शिफ्ट कर दिया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा है की बीजेपी यहां भी मध्यप्रदेश वाला खेल खेलने का प्रयास कर रही है लेकिन हमारे विधायक बहुत होशियार हैं उन्हें पैसों लालच देकर तोड़ा नहीं जा सकता है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'हमारे कुछ विधायकों को बीजेपी ने 25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है। इस बात का मुझे गर्व है कि मैं इस राजस्थान की धरती पर मुख्यमंत्री हूँ, जिस धरती के लाल ऐसे हैं जो बिना सौदे के और बिना लोभ-लालच के सरकार का साथ देते हैं।' उन्होंने दावा किया है कि बीएसपी के 6 और 13 निर्दलीय भी कांग्रेस के साथ हैं। ज्ञात हो की राजस्थान चुनाव के पूर्व स्थितियों का जायजा लेने व विधायकों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बुधवार को रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने विधायकों से होटल में जाकर मुलाकात की।

 

मामले पर राजस्थान कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पुलिस निदेशक से लिखित शिकायत कर प्रलोभन देने वाले बीजेपी नेताओं पर करवाई करने की मांग की। जोशी ने शिकायत में लिखा, 'विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक की तर्ज पर भाजपा कांग्रेस के विधायकों के साथ ही हमारी सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को लालच देकर राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने की कुत्सित प्रयास कर रही है। यह कुत्सित प्रयास न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि जन आकांक्षाओं के भी खिलाफ है। यह अवैध, अनैतिक, निंदनीय है और कानूनी कार्रवाई की मांग करता है। जो लोग इस तरह के घृणित अपराध में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।'

वहीं राजस्थान बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बयान जारी कर कांग्रेस को इसे साबित करने को कहा है। उन्होंने कहा, 'सीएम ने बड़े अजीब तर्क दिए हैं। प्रदेश में उनकी सरकार है, निर्दलीय और पार्टी के लोग उनके साथ हैं फिर विधायकों के साथ कैम्प क्यों करना पड़ रहा है? बीजेपी पर ऐसा आरोप लगाना उचित नहीं है, और अगर आरोप लगाते हैं तो उसका प्रमाण दें।'