BJP Politics: डैमेज कंट्रोल करने इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

MP Assembly by election : Corona समीक्षा बैठक के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर और उज्‍जैन में करेंगे भाजपा नेताओं से मुलाकात

Publish: Jun 08, 2020, 09:36 PM IST

courtesy : nai dunia
courtesy : nai dunia

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज इंदौर जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में कोरोना से निपटने के प्रबंधों की ज़िला एवं राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इंदौर प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्‍पॉट शुरू से ही बना हुआ है। ऐसे में अनलॉक 1 में शिवराज सिंह चौहान के इंदौर जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस कई दिनों पहले से मांग कर रही है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संकट से घिरे अपने प्रिय शहर में कब आएंगे। मगर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह इंदौर यात्रा केवल कोरोना का जायजा लेने के लिए नहीं हैं बल्कि इसके राजनीतिक मंतव्‍य तलाशे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान वे मालवा में फैले पार्टी के असंतोष को कम करने का जतन करेंगे।

प्रदेश में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप प्रदेश की आर्थिक, व्यावसायिक व औद्योगिक राजधानी इंदौर में हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या अब 3 हज़ार 785 हो गई है। इंदौर में अब तक कुल 157 लोगों मौत हो चुकी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष और विधायक जीतू पटवारी लंबे समय से सवाल कर रहे हैं कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर कब आएंगे?  कोरोना के दो महीने बाद भी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में केवल अपने अफसरों को ही भेजा खुद नहीं गए। यहां तक कि गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा इंदौर चले गए मगर शिवराज नहीं गए।

सीएम सोमवार को इंदौर जा रहे हैं। अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर में कलेक्टर कार्यालय में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ज़िला एवं राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कोरोना की जंग हार जाने वालों के परिजनों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री इंदौर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का भी दौरा करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए दिन रात जुटे डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री आत्म निर्भर भारत के अन्तर्गत आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और भी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

क्या मुख्यमंत्री का दौरा केवल प्रशासनिक है?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना के जायज़ा लेने इंदौर और उज्‍जैन जा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा पूर्णतः प्रशासनिक है। मुख्यमंत्री का यह दौरा एक लिहाज़ से राजनीतिक भी है। दरअसल मुख्यमंत्री आज इंदौर पहुंचने के बाद सांवेर के कुछ कार्यकर्ताओं व नेताओं से भी भेंट करेंगे। गौरतलब है कि प्रेम चंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल हो जाने से बीजेपी सांवेर में बैकफुट पर आ गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर सांवेर के कुछ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोरोना के साथ साथ सांवेर उपचुनाव में भाजपा की स्थिति का जायज़ा लेने भी जा रहे हैं। वे इस दौरे में भाजपा के मैदानी असंतोष को दूर करने का प्रयास करेंगे।

सिंधिया खेमे से मैदान में असंतोष

सूत्रों के अनुसार भाजपा संगठन को लगातार ही मालवा क्षेत्र में अपने नेताओं के असंतोष की खबरें मिल रही हैं। मालवा में भाजपा ने अपनी जड़ें गहरी की हैं मगर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनके समर्थकों के भाजपा में आने से मालवा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की नाराजगी बड़ी है। खासकर वे नेता जो मंत्री बनने के प्रयासों में लगे हैं। यही सुवासरा क्षेत्र से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग को सिंधिया खेमे से मंत्री बनाया जाता है तो उज्‍जैन संभाग का संतुलन गड़बड़ाया जाएगा। मंदसौर से ही वरिष्‍ठ भाजपा नेता जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, यशपाल सिंह सिसौदिया, राजेंद्र पाण्‍डेय का मंत्री पद खतरे में पड़ जाएगा। ऐसी ही स्थिति सांवेर की भी है। वहां बरसों से पार्टी के लिए काम कर रहे नेता मायूस हैं कि कांग्रेस से आए तुलसी राम सिलावट के कारण उनकी विधायकी खतरे में पड़ गई है। हालांकि पार्टी ने नाराज जगदीश देवड़ा को हरदीप सिंह डंग के क्षेत्र सुवासरा में प्रभारी बना कर तथा सांवरे में असंतुष्‍ट नेता राजेंद्र सोनकर को भाजपा जिला अध्‍यक्ष बना कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया है मगर इस प्रयास का मैदानी असर दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा पार्टी में छाए आक्रोश को कम करने का जतन भी मानी जा ही है।