महू में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैवलर और बाइक की टक्कर में चार की मौत, 17 घायल
महू के पास मानपुर में शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर, महू| महू के पास मानपुर में शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रैवलर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हिमांशु (धरमपुरी) और शुभम (सेंधवा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, ट्रैवलर में सवार यात्री महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले थे, जो उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान मानपुर के पास यह हादसा हो गया। एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि घायलों में एक बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य मरीजों को हड्डियों में फ्रैक्चर और गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत अभी स्थिर है और उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और कुछ लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें: उमरिया में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में चार की मौत और दो घायल
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या फिर कोई तकनीकी खराबी थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रैवलर काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे वह बाइक को टक्कर मारने के बाद संतुलन खो बैठी और टैंकर से टकरा गई। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर तक जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने जल्द ही हटवाया। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घायलों का इलाज जारी है।