विराट कोहली को नहीं पता रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न जाने का कारण

विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में रैंकिंग के लिए लागू नए नियम की भी आलोचना की है, कोहली ने कहा, नए नियम समझ से परे

Updated: Nov 27, 2020, 05:51 PM IST

Photo Courtesy: cricketaddictor.com
Photo Courtesy: cricketaddictor.com

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को नहीं पता है कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ क्यों नहीं गए हैं। यह बात खुद विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है। विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा को लेकर गलतफहमी और जानकारी का अभाव रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

हमें चयन समिति से सिर्फ एक ईमेल मिला था : कोहली

विराट कोहली ने मीडिया को बताया कि आगामी सीरीज में रोहित के अनुपलब्ध रहने का हमें चयन समिति से एक ईमेल मिला था जिसमें कहा गया था कि वे आगामी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि कोहली ने कहा कि जब उन्होंने आईपीएल में रोहित को खेलते हुए देखा तो उन्हें लगा कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा रहेंगे। लेकिन टीम को और मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि रोहित हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट है और वे इस समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को चोट से उबरने में 11 दिसंबर तक का वक्त लग सकता है। 

साहा भी टीम के साथ हैं और चोट से उबर रहे हैं : कोहली 

टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी चोटिल थे। लेकिन वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए। और वे टीम के साथ रह कर ही चोट से उबर रहे हैं। अगर रोहित भी टीम के साथ रहते तो साहा की तरह वे भी चोट से उबर सकते थे।

आईसीसी के नए नियम समझ से परे : कोहली 

विराट कोहली ने आईसीसी द्वारा टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर लागू किए गए नए नियमों पर भी सवाल उठाए। कोहली ने कहा कि आईसीसी के नए नियम समझ से परे हैं। कोहली ने कहा कि हमें शुरुआत में बताया गया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक तालिका में टॉप दो में रहने वाली टीम के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन नए नियम समझ से परे हैं। इस पर आईसीसी से सवाल किए जाने चाहिए कि अचानक से नियमों में बदलाव आखिर किस कारण से किया गया है। 

दरअसल हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया है। जिस वजह से सबसे ज़्यादा 360 अंक होने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से पिछड़ गई है। और दूसरे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 296 अंक हैं लेकिन चूंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत ( 82 फीसदी ) भारतीय टीम (75 फीसदी ) के जीत प्रतिशत से अधिक है, लिहाज़ा अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अब पहले स्थान पर है।