एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में की गई सर्जरी

एक्टर सैफ अली खान के सिर, गले और पीठ पर जख्म, चोरी के इरादे से घर में घुसा था हमलावर, पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए लेकर गई है।

Updated: Jan 16, 2025, 09:36 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। यहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की है।

मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उन्हें गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है

मामले पर सैफ अली खान की टीम का ऑफिशियल बयान भी सामने आया है। इसमें बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई है। फिलहाल लीलावती अस्पताल में डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे, सैफ का इलाज कर रहे हैं। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी जख्मी हुआ है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

सैफ अली खान खार के फार्च्यून हाईट्स में रहते हैं। कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले वे घायल हो गए।

हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-पोस्ट किया था। फिलहाल, मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है।