सीधी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

सीधी| मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास रात करीब 2:30 बजे हुई, जब एक एसयूवी वाहन और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एसयूवी वाहन में एक ही परिवार के 22 लोग सवार थे, जो अपने बच्चे का मुंडन कराने मटिहानी गांव से मैहर शारदा देवी मंदिर जा रहे थे। यात्रा के दौरान जैसे ही उनका वाहन सीधी-बहरी रोड पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से 9 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी 5 घायलों का इलाज सीधी जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और रात के अंधेरे में वाहन चालक द्वारा सही दिशा का अनुमान न लगा पाने के कारण यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: सीधी: नहर में मिले दो दिन से लापता युवक-युवती के शव, आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस
इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी के अनुसार, हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई और 14 घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना स्थल पर व्यवस्था संभालते हुए जांच शुरू कर दी है।