UAE में आईपीएल होना लगभग तय, 29 मई को औपचारिक एलान कर सकती है बीसीसीआई

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी ट्वेंटी सीरीज भी रद्द, सितम्बर महीने में दोनों देशों के बीच होने थे मुकाबले

Publish: May 26, 2021, 04:45 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

नई दिल्ली। कोरोना के कारण बीच सीज़न ही स्थगित हुए आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों की हरी झंडी दिखा सकता है। 29 मई को आईपीएल के बचे मुकाबलों के यूएई में आयोजित किए जाने का औपचारिक एलान किया जा सकता है। 

इसके चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज भी रद्द कर दी गई है। सितम्बर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी ट्वेंटी सीरीज खेली जानी थी। लेकिन अब इन मुकाबलों को अगले सार दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीरीज में खेला जाएगा। 

सितम्बर और अक्टूबर में आईपीएल के बाकी मचे मुकाबलों के आयोजन को लेकर एक संकट यह भी है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जाना है। जिस वजह से बीसीसीआई को तेज़ी से आईपीएल के मुकाबले समाप्त कराने होंगे। आईपीएल के 14 वें सीज़न में अब तक 31 मुकाबले खेले गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई यूएई में आईपीएल के दस डबल हेडर मुकाबलों का आयोजन कर सकती है।