इरफान पठान के फैंस के लिए अच्छी खबर, इस टी-20 लीग से मैदान में करेंगे वापसी

पठान ने रविवार को बताया कि वो लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे

Updated: Nov 02, 2020, 02:49 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat times
Photo Courtesy: Navbharat times

भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार, आल राउंडर इरफान पठान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पठान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आने वाले हैं। पठान ने रविवार को बताया कि वो लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। वहीं क्रिस गेल और श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी कुशल परेरा भी कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे।

इसी साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास लेने वाले इरफान पठान ने कहा, ‘मैं कैंडी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और मैं इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हूं।' जानकारी के मुताबिक इस साल लंका प्रीमियर लीग में इस साल 5 फ्रेचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं। एलपीएल के मैच 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

आपको बता दें, पठान ने फरवरी 2019 में आखिरी टी-20 मैच खेला था। इन दिनों इरफान पठान आईपीएल की कॉमेंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। वो पिछले साल रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम के मेंटोर थे। भारत की तरफ से इरफान पठान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।