पीएम मोदी ने हवा से देखा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का दृश्य

प्रधानमंत्री मोदी इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं, तो वहीं चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भी चल रहा है

Updated: Feb 14, 2021, 09:45 AM IST

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

चेन्नई। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान में दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम पर हावी है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं और इस समय राजधानी चेन्नई में मौजूद हैं। 

 प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच की तस्वीर साझा की है। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि, 'चेन्नई में कुछ पलों के लिए एक दिलचस्प टेस्ट मैच का दृश्य देखा।'

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद टेस्ट देखने आ सकते हैं मोदी, बीसीसीआई ने भेजा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी  क्रिकेट की घटनाओं पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में शिखर धवन के चोटिल हो जाने का मसला हो या हाल ही में ऑस्ट्रलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत, मोदी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। बीसीसीआई ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से शुरू होने वाले पिंक बॉल (डे नाइट) टेस्ट मैच के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया है।