सौरभ गांगुली ने नहीं दिया है इस्तीफा, जय शाह ने किया खबरों का खंडन, ट्वीट से हुआ था कन्फ्यूजन

सौरभ ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा कि साल 2022 मेरी क्रिकेट यात्रा का 30वां साल है, अब मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे लोगों का भला हो, इसके बाद खबरें आई की उन्होंने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है

Updated: Jun 01, 2022, 02:45 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के एक ट्वीट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे जिंदगी में अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके बाद मीडिया में खबरें चलने लगी उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और अब बीजेपी ज्वाइन करेंगे। हालांकि, बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने इन खबरों को खारिज किया है।

जय शाह ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में साफ कहा कि सौरभ गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वह अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं और उनका इस्तीफा देना जैसा कोई इरादा भी नहीं है। दरअसल, गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा की, 'साल 2022 क्रिकेट में मेरे सफर को 30 साल (1992 से) पूरे हो रहे हैं। तब से ही क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है, सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट ने मुझे आप सब लोगों का समर्थन दिया है। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरी इस यात्रा का भागीदार रहा है, समर्थन किया है और आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने में मेरी मदद की है।'

उन्होंने आगे लिखा कि, 'अब मैं कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि उससे बहुत से लोगों को मदद मिलेगी।।मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे ही मैं इस नए अध्याय में प्रवेश कर रहा हूं उसमें आप लोग मेरा समर्थन जारी रखेंगे।'

बता दें कि सौरभ गांगुली की हाल ही में अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी। इसके बाद से इस बात की अटकलें लगने लगी थी कि वो बीजेपी में शामिल होंगे। गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले साल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी लगी थी। लेकिन उस दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी थी। जिसके बाद उन अटकलों पर विराम लग गया था।