U 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, यश धुल संभालेंगे कमान
अंडर 19 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है, एसके रशीद को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है

नई दिल्ली। जनवरी महीने में होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 17 सदस्यीय टीम की कमान दिल्ली के यश धुल को सौंपी गई है। जबकि एसके रशीद को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 17 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा स्टैंड बाय खिलाड़ियों के रूप में पांच नामों का भी एलान किया गया है।
वेस्ट इंडीज में होने वाले इस विश्व कप में भारत का पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड और 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी।
अंडर 19 विश्व कप का आगाज 14 जनवरी से होना है। इसका फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा। इस विश्व कप में कुल 16 टीमें के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
अब तक तेरह मर्तबा अंडर 19 विश्व कप का आयोजन हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने चार बार अंडर 19 की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर 19 विश्व कप जीत चुकी है। यह खिताब भारतीय टीम ने क्रमशः मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीते थे। 2016 और 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
यश धुल (कप्तान), एसके रशीद (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद, मानव परख, कुशल तांबे, आरएस हंगार्गेकर, वासु वत्स, विकी, रवि कुमार, गर्व सांगवान
स्टैंड बाय प्लेयर
रिशित रेड्डी, उदय सहारण, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़