Nidhi Razdan ने NDTV को कहा अलविदा
निधि राजदान अब ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं।

भारत की मशहूर पत्रकार व एंकर निधि राजदान ने एनडीटीवी (NDTV) को छोड़ने का फैसला लिया है। 43 वर्षीय निधि पिछले 21 वर्षों से एनडीटीवी के साथ जुड़ी थी। वे अब HARWARD UNIVERSITY के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी निधि ने खुद शनिवार को ट्वीट करके दी है।
ट्वीट में उन्होंने एनडीटीवी को अपना घर बताते हुए कहा, 'मुझे गर्व है कि जब अधिकतर मीडिया संस्थाओं ने अपनी निष्पक्षता को आत्मसमर्पित कर दिया है ऐसे समय में हम अपनी मूल्यों पर खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, 'NDTV ने मुझे सब कुछ सिखाया है। यह मेरा घर रहा है। मुझे हर उस काम पर गर्व है जो हम करते हैं, जिन कहानियों को हम कवर करते हैं, जिन मूल्यों के लिए हम खड़े होते हैं, विशेष रूप से ऐसे समय में जब मीडिया ने अपनी निष्पक्षता को आत्मसमर्पित कर दिया है।' उन्होंने प्रणय रॉय और राधिका रॉय को उनपर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया है।
Some personal and professional news: after 21 years at NDTV, I am changing direction and moving on. Later this year, I start as an Associate Professor teaching journalism as part of Harvard University’s Faculty of Arts and Sciences 1/n
— Nidhi Razdan (@Nidhi) June 13, 2020
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति नवीन जिंदल, जानेमाने पत्रकार अभिसार शर्मा, अजीत अंजुम, स्मिता प्रकाश, समेत कई हस्तियों ने उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाइयां दी हैं।