Bijapur: कोरोना वॉरियर्स की देशभक्ति को सलाम

बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स ने कोविड 19 अस्पताल में पीपीई पहनकर ध्वजारोहण किया, कोरोना वारियर्स ने तिरंगे को सालामी दी और राष्ट्रगान गाया

Updated: Aug 16, 2020, 05:12 AM IST

photo courtesy : Bhaskar
photo courtesy : Bhaskar

रायपुर। देश में स्वास्थ्य कर्मियों के जब्जे को कोरोना भी परास्त नहीं कर पाया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स ने पीपीई किट पहनकर ध्वजारोहण किया और देश की आनबान और शान तिरंगे को सालामी दी है। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया।

बीजापुर के कोविड 19 अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल मे देश भक्ति की मिसाल पेश किया है। ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीटी की पहन स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर बता दिया कि देशभक्ति के आगे कुछ नहीं।

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव रेकचंद जैन ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है। वहीं जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया है।

बीजापुर में भी कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीजापुर में कुल 118  मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की 48 संख्या है, जबकि 70 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ कोरोना मरीजों की संख्या 14561 है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 4572 हैं। बीते 24 घंटे में 199 मरीजों को छुट्‌टी दी गई। वहीं प्रदेश में कुल 9857 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश में अगस्त के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या 63 हजार तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि हम जागरूकता व तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हजार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।