Chhattisgarh : रायपुर एम्स का गार्ड कोरोना पॉजिटिव

गार्ड एम्स अस्पताल से छुट्टी लेकर धमतरी पहुंचा था जिसके बाद वह पांच गांवों में घूमा और करीब 34 से अधिक परिवारों के संपर्क में रहा है।

Publish: Jun 15, 2020, 06:26 AM IST

रायपुर एम्स अस्पताल के एक गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये गार्ड हाल ही में शादी में शामिल होने धमतरी गया था। दो जून को गार्ड एम्स अस्पताल से छुट्टी लेकर धमतरी के भेलवाकूदा गांव पहुंचा था जिसके बाद वह पांच गांवों में घूमा और करीब 34 से अधिक परिवारों के संपर्क में रहा है। जैसे ही गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मिली इलाके में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के भखारा, हंचलपुर, पचपेड़ी, बरझरा और रानीतराई के ग्रामीणों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 12 जून को जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो वह इलाज कराने सीधे एम्स रायपुर चला गया। जांच पड़ताल के बाद युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। गार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंची और गांव को सील किया। अब युवक के संपर्क में आए परिवारो, आसपास गांव के लोगों की पहचान कर सभी को होम आइसोलेट किया गया है। उसके संपर्क में आए लोगों का सैंपल एकत्र किया जा रहा है।

मरीज खुद लाएंगे कपड़े, मास्क, साबुन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए चेक लिस्ट जारी की है, जिसमें 17 जरूरी सामानों शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होते वक्त ये सामान लेकर आना जरूरी होगा। यह सावधानी इसलिए रखी जा रही है ताकि दूसरे मरीजों को किसी तरह का संक्रमण न फैले और मरीज सबकुछ अपना ही इस्तेमाल कर सकें। मरीजों को कपड़े,टॉवेल, फेस मास्क, साबुन, शैंपू समेत मरीजों को एक दर्जन बनियान और अंडर गारमेंट का सेट भी साथ रखने को कहा गया है। अस्पताल में न तो इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और न ही घर वालों को परमिशन होगी कि वे अस्पताल आकर सामान पहुंचाए। अब तक अस्पताल प्रबंधन रोजमर्रा में उपयोग में आने वाला सामान उपलब्ध करा रहा था।