CG Board Result 2020 : 10वीं और 12वीं के परिणाम आज 11 बजे

Chhattisgarh CM भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिणाम जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे बढ़ें

Publish: Jun 23, 2020, 08:39 PM IST

Photo courtesy : dna india
Photo courtesy : dna india

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 23 जून को 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपने परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं में सम्मिलित करीब सवा सात लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार कल खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षण मंडल के सचिव वीके गोयल ने मीडिया को बताया है कि मंगलवार सुबह 11 बजे बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बोर्ड का रिजल्ट एक सप्ताह पहले ही जारी होना था लेकिन तकनीकी त्रुटियों के कारण विलंब हुआ। 

इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की कुछ परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थी जिसके बाद बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन करने का फैसला लिया था। छत्तीसगढ़ में पहली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों को वोकेशनल कोर्स के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ भूगोल विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

परिणाम स्वीकार कर आगे बढ़ें

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि  कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं। सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएँ। साथ ही कहना चाहता हूँ कि परिणाम से पहले मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न हो सकते हैं, उसके आधार पर हमारे परिणाम भी भिन्न होते हैं। लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप न आना आपकी मेहनत पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाता बल्कि प्रेरित करता है कि मेहनत की सही दिशा को हमें ढूँढना है। इसलिए परिणाम जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे बढ़ें, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।