CG Cm Bhupesh Baghel : हम कोरोना से जंग अवश्य जीतेंगे

सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा है।

Publish: Jun 11, 2020, 10:10 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 28 जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा, हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से ये लड़ाई लड़नी है। सीएम ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग आईजी के काम की जमकर ताऱीफ की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और रोजगार देने में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका रही है। ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ लौटे प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं लेबर कार्ड, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना, शालाओं के शुरू करने से पहले उनके रंग-रोगन और आवश्यक मरम्मत, मनरेगा की प्रगति सहित दूसरे अन्य ‘मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना,’ सुपोषण अभियान, शासकीय हॉस्टल-आश्रम भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, प्रदेश में टिड्डी समस्या, रेन वाटर हर्वेस्टिंग के साथ जारी मानसून सत्र में वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कोरोना के अलावा इस बैठक में आगामी खरीफ सीजन की खेती, बाढ़ आपदा प्रबंधन के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की भी समीक्षा हुई। बैठक में सीएम ने कलेक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा है।