Raipur: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना संक्रमित

रायपुर नगर निगम जोन 2 ऑफिस सील ,राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला

Publish: Jul 16, 2020, 03:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोविड 19 मरीजों का आंकड़ा 4388 हो गया है। रायपुर नगर निगम जोन 2 में कोरोना की दस्तक हो गई है। नगर निगम आयुक्त आरके डोंगरे से मिली जानकारी के अनुसार डोर-डू-डोर यूज़र चार्ज वसूली के दौरान जोन ऑफिस का कर्मचारी संक्रमित हुआ। जोन कार्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराई जा रही है। दो दिनों के लिए दफ्तर भी सील कर दिया गया है।

रायपुर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला

पिछले 24 घंटे में रायपुर में 12 कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 841 हो गई है। पिछले तीन दिनों में 198 केस मिले। जिसके बाद एक्टिव केस 427 हो गए। वहीं 410 मरीज स्वास्थ हुए और 4 की मौत हो चुकी है। रायपुर जिला प्रशासन ने रात 9 बजे के बाद से शहर में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान शहर के अंदर सिर्फ जरूरी सामान की दुकान को संचालन की अनुमति होगी। वहीं, सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई होगी। रायपुर में रात 9 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, जोमैटो, स्विगी समेत सभी तरह की होम डिलीवरी पर भी रात 9 बजे के बाद रोक लगा दी गई है।  

गौरेला थाना सील, 16 तक कोर्ट परिसर भी बंद

पेंड्रा में गौरेला थाने से तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। अगले आदेश तक गौरेला थाने के सभी काम पेंड्रा थाने से संचालित करने का फैसला लिया गया है। पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें अपर जिला और सत्र न्यायालय के जज सहित सभी कर्मचारी शामिल हैं। कोर्ट परिसर को 16 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों धमतरी के मगरलोड थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे 

छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4388 हो गया है। इनमें से 3275 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कुल 217433 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 22 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बीते 3 दिन में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 448 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों में सबसे ज्यादा संक्रमित मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों को जवानों के हैं।