Corona: पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी पॉज़िटिव
DR Raman Singh: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह परिवार सहित आइसोलेशन में, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने वीणा सिंह से संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।
रमन सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है कि वीणा सिंह को डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। अब वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहेंगे और अपनी कोरोना जांच कराएंगे।
मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं।साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 12, 2020
गौरतलब है कि मंगलवार को दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ के 2 IAS कोरोना की चपेट में आए थे। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है।अब तक छत्तीसगढ़ के कई नेता, उनके रिश्तेदार और विधायक, मंत्रीभी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।