Chhattisgarh : रायपुर के एक डॉक्टर समेत 106 मरीज कोरोना पॉजिटिव

दंतेवाड़ा में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। दंतेवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पहली बार मिले हैं।

Publish: Jun 15, 2020, 12:42 AM IST

Photo courtesy : zee news
Photo courtesy : zee news

छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ में कोरोना के 106 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित डॉक्टर माना के कोविड-19 अस्पताल में तैनात था।

दंतेवाड़ा में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। दंतेवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पहली बार मिले हैं। वहीं कोरबा, बलौदाबाजार औऱ राजनांदगांव में 13-13, मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। बेमेतरा में 10,  बिलासपुर में 8, कवर्धा में 5, रायपुर में 15, महासमुंद में 8, दुर्ग में 6, जांजगीर-चांपा और बलरामपुर में 3-3, धमतरी में2, कोरिया और बेमेतरा में 1-1 कोरना मरीज मिले हैं।

81 मरीजों को ठीक होने पर भेजा घर

प्रदेश में 81 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें कवर्धा के 17, बालोद के 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव और रायपुर से 9-9, कोरबा और जशपुर से 5-5, गरियाबंद के 4, जांजगीर के 2 और बलौदाबाजार का एक मरीज शामिल है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 888 हो गई है। अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 625 हो गई है।