अडानी समूह के शेयरों ने LIC के 1400 करोड़ रुपए डुबोए, एक ही दिन में हुआ अरबों का नुकसान

OCCRP की रिपोर्ट सामने आने के बाद गुरुवार को अडानी ग्रुप को 35 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, वहीं अडानी के शेयरों में निवेश के कारण LIC का भी 1400 करोड़ रुपए स्वाहा हो गया।

Updated: Sep 01, 2023, 10:11 AM IST

मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार (31 अगस्त) को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 255 अंक की गिरावट के साथ 64,831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93 अंक की गिरावट के साथ 19,253 के स्तर पर बंद हुआ। विवादों के बीच अडानी समूह की 9 कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के कारण LIC को महज एक ही दिन में 1400 करोड़ रुपए गंवाना पड़ा।

दरअसल, OCCRP की रिपोर्ट सामने आने के बाद गुरुवार को अडानी ग्रुप के 10 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को अडानी एंटरप्राइज के शेयरों में 3.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह अडानी पावर में 1.93 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 2.24 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के 3.76 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 3.53 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.18 फीसदी, अडानी विल्मर में 2.70 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 3.66 फीसदी और एनडीटीवी में 1.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अडानी ग्रूप के सिर्फ एक शेयर ACC में गिरावट दर्ज नहीं की गई। एसीसी के शेयरों में 0.73 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सत्र में सभी 10 शेयरों का कुल मार्केट कैपिटल लगभग 10.84 लाख करोड़ था, लेकिन 31 अगस्त को गिरकर लगभग 10.49 लाख करोड़ हो गया, जिससे एक ही दिन में अडानी समूह को लगभग 35 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अडानी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्टमेंट के कारण एलआईसी को एक ही दिन 1,439.8 करोड़ रुपए गंवाना पड़ा।
ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, 30 जून की स्थिति में एलआईसी के पास अडानी पोर्ट्स में 9.12%, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.26%, अडानी टोटल गैस, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में 6% से अधिक की हिस्सेदारी थी।

गुरुवार को अडानी एंटरप्राइज के शेयरों ने एलआईसी को 427.6 करोड़ रुपए का चूना लगाया। अडानी टोटल गैस के शेयरों से एलआईसी को 96.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसी तरह अडानी एनर्जी के शेयरों ने एलआईसी के 122 करोड़ रुपए डुबोए। अडानी ग्रीन एनर्जी से एलआईसी को 78.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। अडानी पोर्ट्स के शेयरों से एलआईसी को 512.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं, अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों ने एलआईसी के 202.95 करोड़ रुपए डुबोए। इस तरह अडानी समूह की 6 कंपनियों में इन्वेस्टमेंट के कारण एलआईसी को एक ही दिन में 1,439.8 करोड़ रुपए का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा।

बता दें कि अडानी ग्रुप पर एक बार फिर से हिंडेनबर्ग जैसा बम फूटा है। इस बार ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडाणी ग्रुप के निवेशकों ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयरों को खरीदकर बाजार में लाखों डॉलर का निवेश किया। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आठ महीने के भीतर ये दूसरी बार है, जब अडानी समूह पर स्टॉक में हेरफेर करने का आरोप लगा है। हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों को गलत बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन आरोपों को लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की है।