हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल, IT शेयरों में जमकर खरीदी

बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहा था, इस हफ्ते की शुरुआत में हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी, निफ्टी के निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी

Updated: Jan 09, 2023, 07:01 AM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। तीन सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय बाजार में आज तेजी का मूड नजर आ रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेत की वजह से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।

सोमवार के शुरुआती सत्र में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147.07 के स्तर पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 94 अंक की बढ़त के साथ 17,952.55 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्‍स में 570 अंकों की बढ़त है और यह 60,470 के लेवल पर है। जबकि निफ्टी 170 अंक बढ़कर 18030 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जापान को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट, शीर्ष पर है चीन और अमेरिका

आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बढ़त है।
सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में है। मेटल और फार्मा शेयरों में भी उछाल है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं। रियल्‍टी, ऑटो इंडेक्‍स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है। फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल समेत अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं।
टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, TECHM, WIPRO, M&M, TCS, NTPC, LT शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, ICICIBANK, ASIANPAINT, HUL शामिल हैं।

बता दें कि बीते सप्ताह सेंसेक्स 940.37 अंक यानी 1.55 प्रतिशत के नुकसान में रहा था। सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1,06,991.42 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। जिसमें सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक को हुआ था।