लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, MP में 120 रुपए के पास पहुंचा दाम

मध्य प्रदेश में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल अनुपपुर में बिक रहा है, अनूपपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.96 रुपए बतायी जा रही है

Updated: Oct 22, 2021, 09:08 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। पेट्रोल डीजल के दामों में अब आग लग गई है। दिवाली के त्योहार से पहले आम आदमी की जेब अब दिवालिया होने की कगार पर है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

आसमान छूती कीमतों का आलम यह है कि अब मध्य प्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए की कीमत के पास पहुंच गया है।मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल डीजल 100 रुपए के पार बिक रहा है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल इस समय 115.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल अनूपपुर में बिक रहा है। अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 118.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अधिकतर जिलों में पेट्रोल के दाम 115 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चले गए हैं।

भोपाल में इस समय डीजल की कीमत 104.60 रुपए प्रति लीटर है। जबकि राज्य में सबसे महंगा डीजल शहडोल में मिल रहा है। शहडोल में लोगों को एक डीजल पेट्रोल के लिए अपनी जेब से 107.53 रुपए प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। 

मध्य प्रदेश जैसा ही हाल देश के अन्य हिस्सों में भी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपए जबकि डीजल 95.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 112.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मायानगरी में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को पेट्रोल पंप पर 103.63 रुपए देने पड़ रहे हैं।

त्योहारों के सीजन में आम आदमी की जेब पर बुरा असर पड़ा है। अक्टूबर महीने में सिर्फ तीन दिन ही पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। तीन दिनों को छोड़कर हर दिन ईंधन के दामों में इजाफा हुआ है। केवल अक्टूबर महीने में ईंधन के दामों में 5.15 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।