आज फिर बढ़े तेल के दाम, MP में 120 के पार पहुंचा पेट्रोल
मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल रीवा में मिल रहा है, रीवा वासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 120.20 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं

भोपाल/नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार को एक बार फिर तेल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल और डीजल लगातार सौ रुपए के ऊपर बिक रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की सबसे ज्यादा मार मध्य प्रदेश की जनता को झेलनी पड़ रही है। मध्य प्रदेश के हर जिले में पेट्रोल और डीजल सौ रुपए के पार बिक रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के लिए सबसे अधिक कीमत रीवा के लोग चुका रहे हैं। रीवा में पेट्रोल 120.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि एक लीटर डीजल के लिए रीवा वासियों को अपनी जेब से 109.36 रुपए प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश में सबसे सस्ता पेट्रोल इस समय ग्वालियर में मिल रहा है। ग्वालियर के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 116.88 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि जबलपुर, सीहोर और सागर में पेट्रोल का भाव 116.96 रुपए प्रति लीटर है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 117.42 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
वहीं प्रदेश में सबसे सस्ता डीजल ग्वालियर में मिल रहा है। ग्वालियर में डीजल प्रति लीटर 106.29 रुपए की दर से बिक रहा है। इसके बाद डीजल के सबसे कम दाम सागर और सीहोर में हैं। यहां पर एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 106.36 रुपए अपनी जेब से खर्च करने पड़ रहे हैं। जबकि जबलपुर में एक लीटर डीजल के लिए लोग 106.39 रुपए चुका रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक लीटर डीजल की कीमत 106.40 रुपए है।
देश के अन्य राज्यों में भी डीजल पेट्रोल सौ रुपए के पार बिक रहा है।कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं।देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपए और डीजल 97.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपए जबकि डीजल 105.12 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।