बायकॉट के डर से अक्षय कुमार ने फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' किया

Laxmmi Bomb Becomes Laxmii: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी बम के नाम पर उठे विवाद के बाद को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने आपसी सहमति से फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया

Updated: Oct 30, 2020, 06:50 PM IST

Photo courtesy: Granthshala
Photo courtesy: Granthshala

फिल्म नाम पर उठे विवादों के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का टाइटल बदल दिया गया है। अब फिल्म सिर्फ ‘लक्ष्मी’ के नाम से रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' के नाम पर बवाल मचा था। जिसके बाद प्रोड्यूसरों ने फिल्म के नाम से बम शब्द हटा दिया है। खबर है कि फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड की सलाह पर फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है।

अक्षय कुमार ‘लक्ष्मी’ फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, वहीं शबीना खान और तुषार कपूर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का नाम बदलने का फैसला तीनों की सहमति से हुआ है। अक्षय कुमार की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी खास किरदार निभाती नजर आएंगी। राजपूत करणी सेना ने कथित तौर पर फिल्म का टाइटल बदलने की मांग करते हुए निर्माताओं को एक लीगल नोटिस भेजा था। जिसमें कहा गया था कि फिल्म में लक्ष्मी के साथ बम शब्द का प्रयोग देवी लक्ष्मी का अपमान है। फिल्म डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को दिखाया।  उसके बाद दर्शकों की भावनाओं और सेंसर बोर्ड की सलाह पर फिल्म का टाइटल बदलने का फैसला लिया गया। फिल्म पर लव जिहाद को प्रमोट करने का भी आरोप लगा है।

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के नाम बदले जाने  की पुष्टि की है। यह फिल्म 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर दर्शक इसे देख सकेंगे। ‘लक्ष्मी’ फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है। पहले इसे मई में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी।

 फिल्म में अक्षय कुमार का नाम लक्ष्मी कुमार है, जो एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, आयशा रज़ा, शरद केलकर और राजेश सरमा भी हैं। लक्ष्मी राघव लॉरेंस की 2011 की हिट तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है। ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार साड़ी पहने और काजल-बिंदी लगाए नजर आएंगे। अक्षय का कहना है कि उन्हें साड़ी पहनने में कोई परेशानी नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें मुश्किलों का सामना करना पसंद है। उनका मानना है कि अपने करियर में अब तक उन्होंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें से यह सबसे मुश्किल है। ट्रांसजेंडर का बॉडी लैंग्वेज अपनना काफी चैलेंजिंग था।