Sadak 2: ट्रेलर ने बनाया Dislike का रिकॉर्ड

Sushant Singh Rajput Death Effect: कुछ घंटों में इतने डिसलाइक्स पाने वाला यह ट्रेलर भारत का पहला वीडियो

Updated: Aug 13, 2020, 06:41 AM IST

courtsey : PR Bollywood
courtsey : PR Bollywood

मुंबई। संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'सड़क-2' का ट्रेलर बुधवार (12 अगस्त) को रिलीज हो चुका है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में थ्रिलर और रोमांस का फूल कॉम्बिनेशन है वहीं फ़िल्म को और दिलचस्प बनाने के लिए संजय दत्त की पुरानी फ़िल्म सड़क की बैकग्राउंड स्टोरी भी ली गई है। काफी समय से चर्चा में रहे इस फ़िल्म की ट्रेलर ने रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ही अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है। खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को करीब 34 लाख लोगों ने देखा है वहीं 17 लाख से ज्यादा लोगों ने नापसंद किया है और यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इसे पसंद करने वालों की संख्या एक लाख 17 हजार हीं है।

रिलीज होने के तुरंत बाद इतनी संख्या में डिसलाइक्स पाने वाला यह ट्रेलर संभवतः भारत का पहला वीडियो हो गया है जिसने यह रिकॉर्ड बनाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसे पसंद करने वालों से 15 गुना ज्यादा लोगों ने इसे नापसंद किया है वहीं नापसंद करने वालों का आंकड़ा कुल देखने वाले लोगों का 50 फीसदी है। सोशल मीडिया पर लोग इस फ़िल्म को ट्रॉल करने के साथ ही महेश भट्ट और आलिया भट्ट को लेकर भी भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 28 अगस्त को जब यह फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी तब फैन्स के रिएक्शन क्या होता है।

क्यों नापसंद कर रहे हैं लोग ?

सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन चुके इस फ़िल्म के ट्रेलर को नापसंद करने के पीछे का कारण सुशांत सिंह राजपूत की मौत है। सुशांत के फैंस उनकी कथित आत्महत्या का जिम्मेदार बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद को माना है। नेपोटिज्म को लेकर इस बहस के बीच देशभर के काफी लोग पहले ही स्टार किड्स को बॉयकॉट करने का एलान कर चुके हैं। सुशांत की आत्महत्या को लेकर शुरू से फैंस के निशाने पर रहे महेश भट्ट ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है जिस वजह से इसे लगातार डिसलाइक किया जा रहा है।

1991 में आई सड़क का सिक्वल 

बता दें कि सड़क 2 की कहानी 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में जहां आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं तो वहीं संजय दत्त एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ होते हैं। इसके साथ ही ट्रेलर में संजय दत्त और आलिया भट्ट में बदले की भावना भी नजर आ रही है। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के अलावा जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि 29 साल पहले आई 'सड़क' फिल्म को भी महेश भट्ट ने ही बनाई थी और फिर से 'सड़क 2' के निर्देशक महेश भट्ट ही हैं। यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसे विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है जिसके प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट हैं।