Shahid Kapoor: ओटीटी पर दिखाई देंगे शाहिद कपूर, नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे 100 करोड़ की डील
Netflix: अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बडे फिल्मी सितारों की फिल्में, शाहिद कपूर को फिल्म और वेबसीरिज़ का ऑफर

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर को इस डील के तहत कुछ फिल्में, वेबसीरिज़ और कंसेप्ट ड्रिवन फिक्शन सीरिज भी करना होगी। प्रोजेक्ट्स के हिसाब से शाहिद को पेमेंट किया जाएगा। शाहिद ने फिलहाल हां नहीं कहा है, लेकिन वे इस डील के बारे में सोच रहे हैं। भविष्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का ही है लिहाजा यह डील को स्वीकारने की संभावना ज्यादा है।
आपको बता दें कि शाहिद से पहले अयुष्मान खुराना,अमिताभ बच्चन,और विद्युत जामवाल भी ओटीटी पर अपनी फिल्म रिलीज कर चुके हैं। जहां अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो और विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज ने सफलता कि झंडे गाढे।
गौरतलब है कि अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई बडे फिल्मी सितारों की फिल्में खरीद कर सिनेमाघर के पहले ही लोगों के ड्राइंगरूम में उपलब्ध करा दी है। वहीं अब सभी ओटीटी प्लेटफार्म की ओर रूख कर रहे हैं।