Shahid Kapoor: ओटीटी पर दिखाई देंगे शाहिद कपूर, नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे 100 करोड़ की डील

Netflix: अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बडे फिल्मी सितारों की फिल्में, शाहिद कपूर को फिल्म और वेबसीरिज़ का ऑफर

Updated: Sep 25, 2020, 03:40 AM IST

कोरोना वायरस देश में डिजिटल स्ट्रीमिंग तेजी से बढ़ा है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन चीजें देखना पसंद कर रहे हैं बजाय टीवी के। थियेटर के भी खुलने के अभी चांस नहीं है। इस बीच मेकर्स का रुझान ऑनलाइन ज्यादा हो गया है और वो एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं। लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देख रहे हैं। यहां पर कंटेंट की डिमांड इतनी ज्यादा हो गई है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसी कड़ी में खबर है कि बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर, जिनकी हालिया फिल्म कबीर सिंह ने कामयाबी के झंडे गाडे थे। उनको नेटफ्लिक्स की तरफ से एक बड़ी डील मिली है। सूत्रों के अनुसार इस डील में 100 करोड़ रुपये का ऑफर शाहिद को दिया गया है। इससे पहले रितिक रोशन को भी ऐसा ही ऑफर दिया गया था।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर को इस डील के तहत कुछ फिल्में, वेबसीरिज़ और कंसेप्ट ड्रिवन फिक्शन सीरिज भी करना होगी। प्रोजेक्ट्स के हिसाब से शाहिद को पेमेंट किया जाएगा। शाहिद ने फिलहाल हां नहीं कहा है, लेकिन वे इस डील के बारे में सोच रहे हैं। भविष्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का ही है लिहाजा यह डील को स्वीकारने की संभावना ज्यादा है।

आपको बता दें कि शाहिद से पहले अयुष्मान खुराना,अमिताभ बच्चन,और विद्युत जामवाल भी ओटीटी पर अपनी फिल्म रिलीज कर चुके हैं। जहां अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो और विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज ने सफलता कि झंडे गाढे।

गौरतलब है कि अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई बडे फिल्मी सितारों की फिल्में खरीद कर सिनेमाघर के पहले ही लोगों के ड्राइंगरूम में उपलब्ध करा दी है। वहीं अब सभी ओटीटी प्लेटफार्म की ओर रूख कर रहे हैं।