SP Balasubramaniam: सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम आईसीयू में

SP Balasubramaniam Helth Updates: कोरोना संक्रमण के बाद हालात नाज़ुक, शुक्रवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती

Publish: Aug 15, 2020, 09:22 PM IST

चेन्नई। मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की अचानक तबियत बिगड़ गई है। बालासुब्रमण्यम को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत अभी नाज़ुक बताई जा रही है। बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद शुक्रवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। 

कुछ दिन पहले जारी किया था वीडियो 

बालासुब्रमण्यम ने हाल ही में अपना एक वीडियो जारी करते हुए बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिस वजह से उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया है। बालासुब्रमण्यम ने वीडियो में अपने प्रशंसकों से चिंता नहीं करने के लिए कहा था।बालासुब्रमण्यम का कहना था कि उन्हें हल्की खांसी और हल्का बुखार है। जो कि जल्द ही ठीक हो जाएगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से परेशान न होने के लिए कहा था। बता दें कि 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को चेन्नई के एमएसजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था।

एसपी बालासुब्रमण्यम ने 14 अलग भाषाओं में 40 हज़ार से भी ज़्यादा गाने गाए हैं। बालासुब्रमण्यम को उनके गायन के लिए चार भाषाओं में पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। 2012 में उन्हें एनटीआर अवार्ड से भी नवाज़ा चुका है। सुब्रमण्यम ने गायन की शुरुआत 1966 में आई तेलुगु फिल्म मर्यादा रमन्ना से की थी। बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों में पहली बार 1981 में आई ' एक दूजे के लिए ' में गाना गाया था। 

बालासुब्रमण्यम को हिंदी फिल्मों में सलमान खान के प्लेबैक सिंगर के तौर पर याद किया जाता है। सलमान खान के शुरुआती दौर में अधितकर गाने बालासुब्रमण्यम ने ही गए हैं। मैंने प्यार किया, साजन और हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्मों में बालासुब्रमण्यम ने ही सलमान खान को अपनी आवाज़ दी है। बालासुब्रमण्यम ने उसी दौर में सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान को पहली बार अपनी आवाज़ 2013 में आई चेन्नई एक्सप्रेस में दी थी। बालासुब्रमण्यम ने फिल्म का टाइटल ट्रैक गया था।