इस दिवाली यशराज की ब्लॉक बस्टर फिल्में 50 रुपये में

दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की कोशिश दिवाली पर महज़ 50 रुपये में थियेटर में देखी जा सकेंगी यशराज की सुपरहिट फिल्में

Updated: Nov 12, 2020, 09:51 PM IST

Photo Courtesy: india.com
Photo Courtesy: india.com

कोविड 19 की वजह से देशभर के सिनेमाघर 8 महीने से बंद थे। जिससे फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब यशराज फिल्म्स ने सिनेमाघरों के कलेक्शन सुधारने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अपने गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर यशराज फिल्म्स की आइकॉनिक फिल्में दर्शक सिर्फ 50 रुपये में देख सकेंगे।

इस दिवाली यशराज फिल्म्स के 50 साल होने पर पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस ने पुरानी फिल्में दिखाने का फैसला किया है। गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के तहत YRF ने देश के बड़े मल्टीप्लेक्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री में चलाने की परमीशन दे दी है।

दर्शक ये फिल्में सिर्फ 50 रुपये का टिकट खरीदकर सिलेमा हॉल में देख सकते हैं। गौरतलब है कि कोविड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करीब 3500 करोड़ का नुकसान हुआ है। 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने के बाद भी दर्शक नहीं पहुंच रहे। अब YRF की ब्लॉक बस्टर फिल्मों की रिलीज से थिएटर्स की रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

यश चोपड़ा की 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'वीर-जारा', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'बैंड बाजा बारात', 'सुल्तान', 'मर्दानी', और 'दम लगा के हईशा' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। अगर आप सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर ये सुपरहिट फिल्में दोबारा देखना चाहते हैं तो इस दिवाली सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।