Locust attack : मध्य प्रदेश में दोबारा टिड्डी दल का हमला

राजस्थान से आया टिड्डी दल, राजगढ़ में फैलाया आतंक, लोगों ने थाली बजाई औऱ तेज आवाज की इसके बावजूद टिड्डियां पौधों पर लिपट गई।

Publish: Jun 14, 2020, 04:22 AM IST

मध्य़प्रदेश में एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है। राजगढ़ में टिड्डी दल ने अचानक हमला कर दिया जिससे सब्जी की फसलों के साथ बड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुआ है । शुक्रवार शाम इलाके में पूरा आसमान टिड्डी दल से भरा नजर आया। लोगों ने फसलों को बचाने के लिए थाली बजाई औऱ तेज आवाज की इसके बावजूद टिड्डियां पौधों पर लिपट गई। राजगढ़ के बाढ़ गांव में टिड्डी दल पहुंचने की सूचना मिली थी। इसके बाद टिड्डी दल बाढ़गांव, रामगढ़, लखोनी, गढ़गच, कुमड़ा सहित आसपास के गांवों में नुकसान पहुंचा। और परोलिया मार्ग की ओर से जीरापुर पहुंचा।

आपको बता दें कि टिड्डी दल काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। लोगों को जैसे ही टिड्डी दल के हमले की खबर लगी घरों की छतों पर जमा हो गए थाली बजाकर उन्हें भगाने की कोशिश की। 

नुकसान का आंकलन करने में जुटा प्रशासन

राजगढ़ के परोलिया मार्ग, भंडावद रोड सुसनेर मार्ग माचलपुर रोड, पचोर रोड, खिलचीपुर रोड पर दर्जनों सब्जियों के खेत नष्ट कर दिए। टिड्डयों के दो दल जिले में पहुचे थे। दरअसल, टिड्डयां जिस पौधे, पेड़ पर बैठती हैं उसके पत्तों को चट कर जाती हैं। फिलहाल सब्जियों की फसल और संतरे के बगीचों में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैला टिड्डी दल काफी देर तक जीरापुर में मंडराता रहा। काफी देर बाद कोलाहल सुनने पर हवा की दिशा की ओर शाजापुर की ओर रवाना हुआ। वहीं, कालीपीठ और बीनागंज की ओर से ब्यावरा पहुंचा दल भी निवानिया, तलेनी, नारियाबे, बरखेड़ा सहित अन्य गांवों की ओर मंडराता रहा और तेज हवा की दिशा में रवाना हो गया।