Corona in MP: मध्यप्रदेश में फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 अगस्त

Fasal Bima Yojana: किसान 31 अगस्त तक जमा कर सकेंगे फसल बीमा योजना का प्रीमियम, कृषि मंत्री ने बीमा कराने की अपील की

Updated: Aug 24, 2020, 07:46 AM IST

courtsey : NaiDunia
courtsey : NaiDunia

भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के किसानों से बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाकर शीघ्र फसल बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण किसानों को बीमा का प्रीमियम जमा करने में कठिनाई हो रही थी जिस वजह से सीएम शिवराज ने तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने रविवार (23 अगस्त) को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'कोविड 19 के चलते किसानों को फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने में कठिनाई हो रही थी, मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश को एग्रो क्लाईमेट जोन के आधार पर 11 क्लस्टर में बांटकर बीमा कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।'

पटेल ने आगे कहा कि, 'किसानों के लाभ और रिस्क कवरेज के लिए सरप्लस शेयरिंग मॉडल के आधार पर चौथी बार निविदा आमंत्रित की गई है। पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के स्केल ऑफ फाइनेंस के रिस्क कवरेज प्रतिशत को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है इससे किसानों को 1000 से 1500 करोड़ रुपये से अधिक का रिस्क कवरेज मिलेगा। प्रदेश में खरीफ बोनी रकबा पिछले साल से 15.59 लाख हेक्टेयर अधिक 141.30 लाख हेक्टेयर है, किसान तय तारीख तक प्रीमियम जमा कर फसल बीमा करा लें जिससे उन्हें पर्याप्त लाभ मिल सके।'

Click PM नरेंद्र मोदी की फसल बीमा से बाहर होगा MP

कमलनाथ सरकार पर पिछली प्रीमियम राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा, 'पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2018-19 की फसल बीमा की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार में आते ही इसे स्वीकृत कर जमा कराया जिससे 16 लाख किसानों को 3100 करोड़ का फसल बीमा प्राप्त हुआ। 2019- 2020 की फसल बीमा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा जिसमें प्रदेश के किसानों को 4500 करोड़ से अधिक बीमा राशि प्राप्त होगी।'