DCGI ने वापस ली PresVu आई ड्रॉप की मंजूरी, कंपनी ने किया था चश्मे पर निर्भरता खत्म करने का दावा
कंपनी ने दावा किया था कि इसके नियमित इस्तेमाल से न केवल चश्मे पर निर्भरता कम होगी बल्कि नजर का चश्मा हट भी सकता है।
नई दिल्ली। आंखों से चश्मा हटाने का दावा करने वाली आई ड्रॉप 'PresVu' पर बाजार में आने से पहले ही रोक लगा दी गई है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इस दवा के उत्पाद और ब्रिकी के लिए दिया गया लायसेंस अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
इस दवा को मुंबई स्थित एनटोड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया था। कंपनी ने दावा किया था कि इसके नियमित इस्तेमाल से न केवल चश्मे पर निर्भरता कम होगी बल्कि नजर का चश्मा हट भी सकता है। दरअसल, इस आईड्रॉप के बारे में सोशल मीडिया पर किए गए दावों को लेकर CDSCO ने 5 सितंबर को कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
CDSCO ने कंपनी को जवाबों को पर्याप्त नहीं माना है। CDSCO ने कहा कि कंपनी के जवाब की समीक्षा करने के बाद यह स्पष्ट है कि वे प्रश्नों का पर्याप्त रूप से समाधान करने में विफल रहे हैं। कंपनी ने आवश्यक स्वीकृति प्राप्त किए बिना उत्पाद के लिए दावों को उचित ठहराने का प्रयास किया।
बता दें कि 4 सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इस दवा को मंजूरी दी थी। खास बात है कि CDSCO की एक विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने ही दवा की सिफारिश की थी, जिसके बाद DGCI ने इसे मंजूर किया था। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वो अक्टूबर, 2024 तक दवा को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने बताया था कि एक ड्रॉप की कीमत करीब 350 रुपये होगी। हालांकि, ड्रॉप को लेकर किए गए दावों पर विवाद खड़ा हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना था कि दुनिया में ऐसा कोई आई ड्रॉप नहीं बना है, जो आंखों से चश्मे को स्थायी तरीके से हटा सके। इस ड्रॉप को डालने से लोगों को कुछ घंटों के लिए साफ नजर आ सकता है, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं। विवाद बढ़ने के बाद इसकी मंजूरी वापस ले ली गई है।