BSEB 10th Result 2020 : मैट्रिक का रिजल्ट आज, SMS के जरिए करें चेक

LIVE Updates : संभावना है कि रिजल्ट शुक्रवार दोपहर या शाम तक जारी कर दिया जाएगा, तीन स्टेप में देखें  Bihar Board Result

Publish: May 22, 2020, 09:47 PM IST

Photo courtesy : dna india
Photo courtesy : dna india

बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि बिहार सेकंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड आज दोपहर या शाम तक रिजल्ट जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड दसवीं के उत्तरपुस्तिकाओं का वेरिफिकेशन के साथ-साथ टॉपरों का ऑनलाइन इंटरव्यू लेने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस वर्ष बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 15,29,393 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

हालांकि अबतक बिहार बोर्ड के अधिकारियों द्वारा रिजल्ट घोषणा होने का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन बिहार बोर्ड के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर या शाम तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बिहार सेकंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड ने कहा है कि हम रिजल्ट समय से घोषित कर देंगे। बता दें की बोर्ड का रिजल्ट कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन के दौरान टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना संभव नहीं था। बोर्ड ने 100 टॉपर्स छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया है।

तीन स्टेप में करें चेक

1. छात्र बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रोल नंबर और रोल कोड इंटर कर सबमिट करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

SMS के जरिए भी पा सकते हैं रिजल्ट

अमूमन एक साथ ज्यादा लोगों द्वारा साइट विजिट करने के वजह से वेबसाइट थोड़े देर के लिए रेस्पॉन्ड नहीं करता है। वेबसाइट क्रैश होने या नेट न चलने की स्थिति में छात्र बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को SMS मेंं BSEB10 लिखकर स्पेस देना होगा उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको SMS के जरिए रिजल्ट भेज दिया जाएगा।