Boris Johnson: ब्रिटिश पीएम ने कहा, जैसे राम ने रावण को हराया, उसी तरह हम कोरोना को हराएंगे

Coronavirus update in UK: ब्रिटेन में रह रहे भारतीय लोगों ने लिया वर्चुअल दिवाली मनाने का फैसला, ब्रिटिश पीएम बोले भारतीय समुदाय का त्याग और संकल्प प्रेरणादायक

Updated: Nov 08, 2020, 05:45 PM IST

Photo Courtesy: DNA India
Photo Courtesy: DNA India

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जिस तरह राम ने रावण को हराया था उसी तरह हम वैश्विक महामारी कोरोना को हराएंगे। पीएम जॉनसन ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के त्याग और संकल्प को प्रेरणादायक बताया है। जॉनसन ने यह बात ऐसे समय में कही है जब दिवाली से ठीक पहले ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों ने वर्चुअल दिवाली मनाने का फैसला लिया है।

जॉनसन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से अपने वीडियो संदेश में कहा, 'भारतीय समुदाय ने सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए काफी त्याग किया है और इस महामारी से लड़ने में प्रशासन को सहयोग भी किया है। मुझे पता है कि दूरियों का पालन कर त्योहार मनाना आसान नहीं है। वह भी ऐसे समय जब आप एक साथ आना चाह रहे हों, जब आप दोस्तों के साथ मस्ती करना चाह रहे हों और उनके साथ समोसा और गुलाब जामुन शेयर करना चाहते हों।'

ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि, 'दिवाली का संदेश अंधकार पर प्रकाश के विजय का है, बुराई पर अच्छाई की जीत का है। जिस तरह भगवान राम और उनकी पत्नी सीता रावण को हराकर लौट रहे थे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत किया जा रहा था, ठीक उसी तरह से इस दिवाली हम भी कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समुदाय के त्याग और संकल्प से कई लोगों की जानें बच रही है। उन्होंने इस त्याग को प्रेरणादायक बताया है।

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के दूसरे वेव के आने के बाद 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं 14 नवंबर को ही दिवाली है। इस मुश्किल वक्त में भारतीय समुदाय के लोगों ने तय किया है यह दिवाली वे अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ मनाएंगे तो जरूर लेकिन वर्चुअल रूप से। ऐसे में भारतीयों के इस संकल्प को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ने अपनी बातें रखी।