Delhi High Court : Lockdown लगाने के लिए जनहित याचिका दायर

दिल्ली में कोरोना के मामले 34 हज़ार से ज़्यादा हो चुके हैं। ऐसे में जनहित याचिका दायर कर लॉक डाउन लागू करने की मांग की गई है।

Publish: Jun 12, 2020, 11:52 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका दायर की गई। जनहित याचिका में दिल्ली में पुनः एक कड़ा लॉक डाउन लगाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना का प्रसार बहुत ही तेज़ रफ्तार से हो रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना के मामले 34 हज़ार से ज़्यादा हो चुके हैं। ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दिल्ली में 30 जून तक लॉक डाउन को पुनः लागू करने की मांग की गई है।

याचिका में दिल्ली सरकार की आशंका को बनाया आधार

वकील अनिर्बान मंडल और उनके सहयोगी पवन कुमार द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने जनहित याचिका में लॉक डाउन को सख्ती से एक बार फिर लागू करने की अपील की है। याचिका में दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जताई गई आशंका को आधार बनाया गया है। याचिका में इस बात का उल्लेख किया गया है कि दिल्ली सरकार ने स्वयं स्वीकारा है कि जून के अंत तक दिल्ली में कोरोना के 2.25 लाख से ज़्यादा मामले सामने आ सकते हैं। तो वहीं जुलाई अंत तक यह आंकड़ा ढाई गुना बढ़कर 5 लाख के आसपास पहुंच जाएगा। ऐसे में कोरोना द्वारा जनित विषम परिस्थितियों को देखते हुए अनिर्बान मंडल और उनके साथी पवन कुमार ने दिल्ली में पुनः लॉक डाउन लागू करने की मांग की है।