Corona: 1.6 करोड़ के पार पॉज़िटिव, जानिए कहां क्या हो रहा है

वियतनाम में अप्रैल के बाद पहला मामला, हर सप्ताह 20 लाख मामले आ सकते हैं सामने

Updated: Jul 27, 2020, 05:32 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ 60 लाख के पार हो गया है। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने दिया है। आंकड़ों के अनुसार अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 644,528 लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस मामले प्रति सप्ताह दस लाख की दर से बढ़ रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर इसी गति से संक्रमण फैलता रहा तो मामले 20 लाख प्रति सप्ताह की दर से बढ़ने लगेंगे। 

कहां क्या हो रहा है

  • ब्राजील में पिछले एक दिन में कोरोना के 51,147 मामले सामने आए हैं, वहीं 1,211 लोगों की मौत हुई है। 
  • कोरोना संकट के चलते ब्रिटेन ने स्पेन को असुरक्षित देश का दर्जा दिया है। स्पेन में छुट्टी बिताने गए ब्रिटिश लोगों को वापस आने पर अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन होना पड़ेगा। ब्रिटिश सरकार के इस निर्णय की चारों और निंदा हो रही है। 
  • इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच संक्रमण के मामले 60 हजार के पार हो गए हैं। 
  • अकालग्रस्त यमन को लेकर एक संस्था ने चेतावनी दी है कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर है और कोरोना संकट के बीच देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या को मानवतावादी मदद की जरूरत है। 
  • कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार न्यू यॉर्क शहर के अस्पतालों पर पहली बार बोझ कम हुआ है। पिछले 24 घंटों में शहर में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है।
  • मेक्सिको स्थित आर्सेलर मित्तल स्टील प्लांट में काम करने वाले 21 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। 
  • ब्रिटेन के एडिनबर्ग से लेकर बाथ जैसे शहर जो हमेशा से पर्यटकों से गुलजार रहे हैं, आजकल पर्यटक संकट से जूझ रहे हैं। इन शहरों को अब भूतों का शहर बुलाया जा रहा है। सड़कों पर कोई भी नजर नहीं आ रहा है। 
  • रूस में कोरोना वायरस के 5,765 नए मामले सामने आए हैं, वहीं वायरस ने 77 और लोगों की जान ले ली। 
  • वियतनाम में अप्रैल के बाद अब कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। इसके चलते देश ने कोरोना दिशा निर्देशों को सख्त कर दिया है।