Amphan cyclone तबाही मचा कर गुजरा अम्‍फान, देखें तस्‍वीरें

cyclone update : 10-12 लोगों की मौत की सूचना

Publish: May 21, 2020, 09:34 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में तबाही मचाते हुए गुजरा है। तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के कारण अनेक स्‍थानों पर पेड़ और दीवारें गिर गई हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अनुसार इस तूफान के कारण 10-12 लोगों की मौत की सूचना भी है।

कोलकाता मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात से महाचक्रवात में तब्लीद हुआ अम्फान तूफान 20 मई को दोपहर में करीब 2.30 बजे भारतीय तट से टकराया और यह करीब चार घंटे तक जारी रहा यह चक्रवाती तूफान 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में खड़ा हुआ सबसे भीषण तूफान है। सीएम ममता ने कहा है कि मौत के सही आंकड़ों के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है। अभी तक 10-12 लोगों की मौत हो चुकी है।ज्यादातर लोग पेड़ गिरने से मर गए हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार 5 लाख लोगों को निकालने में सफल रही है।

 

 

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि मौसम विभाग ने अम्‍फाह के कुछ घंटों में कमजोर पड़ने का आकलन किया है। उसके बाद इन राज्‍यों में जीवन पटरी पर लौटने लगेगा।