Corona इलाज के लिए डेक्सामेथासोन को मंजूरी

Coronavirus India : डेक्सामेथासोन से गंभीर मामलों में मौत का खतरा 35 प्रतिशत तक घट जाता है

Publish: Jun 28, 2020, 05:35 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

देश में कोरोना वायरस के मामले अब बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने कोविड 19 संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए कम कीमत वाले स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन के प्रयोग को अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि इसका प्रयोग मध्यम और गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज में किया जाएगा। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए पहले से मौजूद दवाइयों का प्रयोग कर परिणाम साझा करने के लिए कहा था। जिसके बाद ब्रिटेन में डेक्सामेथासोन का प्रयोग किया गया था।

ब्रिटेन में इस दवा के इस्तेमाल ने काफी बेहतरीन परिणाम दिए और इसे वहां जिंदगी बचाने वाली दवा कहा जाने लगा। परिणामों में पाया गया कि डेक्सामेथासोन के प्रयोग से कोरोना वायरस से मौत का खतरा 35 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इन परिणामों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेक्सामेथासोन के उत्पादन में तेजी लाने को कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक दस्तावेज में कहा गया कि डेक्सामेथासोन का प्रयोग ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत वाले कोरोना मरीजों के लिए किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसका प्रयोग मध्यम और गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए ही करने को कहा है।